hi_tn-temp/luk/03/18.md

1.3 KiB

बहुत सी शिक्षा

इसका अनुवाद हो सकता है, “उसके प्रबल प्रबोधनों” या “यूहन्ना ने अनेक बार मनुष्यों को पाप त्याग का प्रोत्साहन देकर और...”

चौथाई देश का राजा हेरोदेस

“चौथाई क्षेत्र के राजा हेरोदेस को उसके पापों के बारे में बताया, हेरोदेस चौथाई प्रदेश का प्रशासक था, राजा नहीं। उसके हाथ में गलील का सीमित प्रशासन था।

उसके भाई फिलिप्पुस की पत्नी के विषय

“क्योंकि हेरोदेस ने अपने सगे भाई की पत्नी से विवाह किया था”।

यूहन्ना को बन्दीगृह में डाल दिया

“उसने अपने सैनिकों को आज्ञा देकर यूहन्ना को कारागार में डलवा दिया था।”