hi_tn-temp/luk/02/39.md

1016 B

प्रभु की व्यवस्था के अनुसार सब कुछ पूरा कर चुके

इसके संभावित अर्थ हैं, (1) “परमेश्वर के विधान के अनुसार जो अनिवार्य था” या (2) “परमेश्वर की आज्ञा के अनुसार उनके लिए जो आवश्यक था”।

बुद्धि से परिपूर्ण होता गया

“अधिकाधिक बुद्धिमान होता गया” या “बुद्धिमान होना सीखता गया”।

परमेश्वर का अनुग्रह उस पर था

इसका अनुवाद हो सकता है, “परमेश्वर ने उसे आशीष दी” या “परमेश्वर उसके साथ विशेष रूप में था”।