hi_tn-temp/jhn/19/12.md

1.2 KiB

अपने आपको राजा बनाता है

राजा होने का दावा करता है

यीशु को बाहर लाया

सैनिकों को आज्ञा दी कि यीशु को जनता के सामने बाहर लाएं।

बैठा दिया

महत्त्वपूर्ण लोग बैठते थे जबकि साधारण जनता खड़ी रहती थी।

न्याय के आसन पर

अधिकारिक निर्णय देने के लिए महत्त्वपूर्ण मनुष्य जिस आसन पर बैठता था। आपकी संस्कृति में इस कृत्य के लिए विशेष अभिव्यक्तियां होंगी।

एक चबूतरा था

पत्थर का विशेष मंच जहाँ केवल महत्त्वपूर्ण लोग ही जा सकते थे। उसकी संस्कृति में ऐसे विशिष्ट स्थान होंगे।