hi_tn-temp/jhn/02/13.md

993 B

यरूशलेम को

अर्थात वे नीचे से ऊपर की ओर गए यरूशलेम पहाड़ पर स्थित है।

मन्दिर में

यह मन्दिर का बाहरी आंगन है जहाँ गैर यहूदियों के लिए आराधना करने की व्यवस्था थी।

बेचने वालों को

"परमेश्वर के लिए बलि चढ़ाने के लिए पशु बेचे जाते थे।"

सर्राफों

यहूदी अधिकारियों ने अनिवार्य किया हुआ था कि बाहर का पैसा मन्दिर के पैसों में बदल कर ही पशु-पक्षी खरीदे जाएं अतः सर्राफ मुद्रा विनिमय करते थे।