hi_tn-temp/heb/11/23.md

1.1 KiB

विश्वास ही से मूसा के माता-पिता ने उसको.... तीन महीने तक छिपा रखा

वैकपिक अनुवाद: “मूसा के माता-पिता ने उसे जन्म के बाद तीन महीने तक छिपा कर रखा था।”

सयाना होकर

“वयस्क”

परमेश्वर के लोगों के साथ दुःख भोगा,

“परमेश्वर के लोगों के साथ अत्याचार सहा”

मसीह के कारण निन्दित होने

“मसीह की इच्छा पूर्ति के कारण मनुष्यों के मन में उसके लिए जो तिरस्कार था”

उसकी आंखे फल पाने की ओर लगी थी

“उसने वह काम किया जिसे वह जानता था कि उसका प्रतिफल उसे स्वर्ग में मिलेगा”।