hi_tn-temp/heb/11/05.md

1.2 KiB

विश्वास ही से हनोक उठा लिया गया कि मृत्यु को न देखे

वैकल्पिक अनुवाद: “विश्वास ही के साथ हनोक मरा नहीं वरन परमेश्वर ने उसे उठा लिया था”।

मृत्यु को न देखे

“मरे नहीं”

यह गवाही दी गई थी कि उसने परमेश्वर को प्रसन्न किया।

यह गवाही दी गई थी कि उसने परमेश्वर को प्रसन्न किया। -इसके संभावित अर्थ हैं 1) परमेश्वर ने कहा कि हनोक ने उसे प्रसन्न किया” (यू.डी.बी.) या 2) “मनुष्यों का कहना था कि हनोक ने परमेश्वर को प्रसन्न किया”

उसके उठाए जाने से पहले

“इससे पहले कि परमेश्वर उसे उठाता”