hi_tn-temp/heb/09/03.md

1.1 KiB

दूसरा पर्दे के पीछे

पहला पर्दा तम्बू का बाहरी भाग था। दूसरा पर्दा पवित्र स्थान और परम पवित्र स्थान को विभाजित करता था।

उसमें

“वाचा के सन्दूक में”

फूल फल आ गए थे

“फूल आ गये थे” या “कोपलें निकल आई थी” या “उग कर विकसित हो गई थी”

वाचा की पट्टियां

“एक समतल पत्थर की पट्टी जिस पर लिखा हुआ था”

आकृति

किसी की प्रतिमा

उसके ऊपर दोनों तेजोमय करूब थे

“उस पर करूब छाया किए हुए थे”

प्रायश्चित के ढकने पर

“वाचा के सन्दूक के ऊपर”