hi_tn-temp/heb/03/12.md

1.3 KiB

तुम में ऐसा बुरा और अविश्वासी मन न हो

तुम में से किसी में भी बुरा और विश्वासविरोधी मन न हो”।

जो तुम्हें जीवते परमेश्वर से दूर हटा ले जाए

“ऐसा मन जो तुम्हें विधर्मी बनाए” एक नया वाक्य बनाएं “विमुख न हो”

जीवते परमेश्वर

संभावित अर्थ हैं 1) “सच्चा परमेश्वर जो जीवित है” (यू.डी.बी.) या 2) “जीवन दाता परमेश्वर”

जिस दिन तक आज का दिन कहा जाता है

जब तक कि अवसर है

ना कोई पाप के छल में आकर कठोर हो जाए

“हठीला होकर मनुष्य को धोखा देने दे और पाप करे” (यू.डी.बी.) या “तुम पाप करके स्वयं को धोखा दो और हठीले हो जाओ”