hi_tn-temp/gal/06/14.md

3.0 KiB

पर ऐसा न हो कि मैं अन्य किसी बात का घमण्ड करूं।

“मैं केवल क्रूस पर घमण्ड करूं”

ऐसा न हो

“मैं नहीं चाहता कि कभी ऐसा हो” या “परमेश्वर दया करे कि मैं ऐसा कभी न करूं। इस अभिव्यक्ति द्वारा पौलुस की प्रबल इच्छा प्रकट होती है कि ऐसा न हो। आपकी भाषा में ऐसी अभिव्यक्ति है तो यहां काम में ली जाए।

जिसके द्वारा

जिसके द्वारा - इसका संदर्भ है 1) मसीह या 2) “क्रूस” “जिसके द्वारा”

संसार मेरी दृष्टि में .... क्रूस पर चढ़ाया गया

“मैं संपूर्ण संसार को मृतक मानता हूं” या “मैं संसार को एक अपराधी मानता हूं जिसे परमेश्वर ने क्रूस पर मार डाला”।

मैं संसार की दृष्टि में

“संसार मुझे मृतक समझता है” या “संसार मुझे एक अपराधी मानता है जिसे परमेश्वर ने क्रूस पर मार डाला।

यह संसार

इसके अर्थ हैं 1) संसार के निवासी जो परमेश्वर की चिन्ता नहीं करते या 2) परमेश्वर को नहीं मानने वाले मनुष्यों के लिए महत्त्वपूर्ण बातें।

कुछ हैं

परमेश्वर के लिए “महत्त्वपूर्ण”

एक नई सृष्टि

इसके अर्थ हैं 1) मसीह में नया विश्वासी 2) विश्वासी का नया जीवन

जितनो ने

“वे सब”

उन पर और परमेश्वर के इस्राएल पर शान्ति और दया होती रहे।

इसके अर्थ हैं 1) विश्वासी सामान्यतः परमेश्वर का इस्राएल है (यू.डी.बी.) या 2) अन्य जाति विश्वासियों को परमेश्वर की दया और शान्ति प्राप्त हो तथा इस्राएल को भी परमेश्वर की दया और शान्ति प्राप्त हो।