hi_tn-temp/gal/05/13.md

1.7 KiB

क्योंकि

पौलुस (देखें: अपनी बात का यहां कारण देता है।

तुम स्वतंत्र होने के लिए बुलाए गए हो

अर्थात 1) परमेश्वर ने तुम्हें अपना होने के लिए चुन लिया कि तुम स्वतंत्र हो” या 2) परमेश्वर ने तुम्हें स्वतंत्र होने की आज्ञा दी”।

हे भाइयों

हे भाइयों - भाइयों और बहनों

केवल

पौलुस कहता है कि स्वतंत्रता “शारीरिक कामों के लिए अवसर बने” ऐसा नहीं होना है।

शारीरिक कामों के लिए अवसर

“तुम्हारे पापी स्वभाव को तुष्ट करने का अवसर विशेष करके स्वयं या पड़ोसियों को हानि पहुंचाने की बातें।

सारी व्यवस्था एक ही बात में पूरी हो जाती है

अर्थात 1)“तुम संपूर्ण विधान को एक ही आज्ञा में रख सकते हो और वह है....” या 2) एक भी आज्ञा पालन द्वारा तुम सब आज्ञाओं का पालन कर सकते हो और वह है....”