hi_tn-temp/gal/05/05.md

2.7 KiB

क्योंकि

“इसलिए कि” यह पद “मसीह से अलग” “गिर गए हो” का कारण दे रहा है। पद 4

हम विश्वास से, आशा की हुई धार्मिकता की बाट जोहते हैं।

इसका अर्थ 1) “हम विश्वास करके धर्मी होने के विश्वास की प्रतीक्षा में हैं” 2) हम विश्वास द्वारा प्राप्त धर्मी होने के आत्मविश्वास की प्रतीक्षा में हैं”

हम

पौलुस और सब खतना विरोधी विश्वासी। वह संभवतः गलातिया प्रदेश के विश्वासियों को भी इसमें देखता है।

बाट जोहते हैं

अपेक्षा में हैं, उत्साहित हैं, धीरज पाते हैं।

आशा की हुई धार्मिकता

“हमें पूरा विश्वास है कि परमेश्वर हमें धर्मी घोषित कर देगा”।

न खतना और न खतनारहित

यहूदी और गैर यहूदियों के लिए लाक्षणिक शब्द

पर केवल विश्वास, जो प्रेम के द्वारा प्रभाव डालता है

“इसकी अपेक्षा परमेश्वर हमारे विश्वास की चिन्ता करता है जो मनुष्यों से प्रेम के द्वारा प्रकट होता है”।

तुम तो भली-भांति दौड़ रहे थे

“तुम यीशु की शिक्षाओं पर चल रहे हो”

ऐसी सीख तुम्हारे बुलाने वाले की ओर से नहीं

“जो तुम्हें ऐसी शिक्षा दे कर विवश करे वह परमेश्वर नहीं है, जिसने तुम्हें बुलाया” कि उसके हो।

सीख

किसी को कुछ करने के लिए विवश करना कि वह जिस बात को सच मानता है उसके विमुख होकर भिन्न व्यवहार करे।