hi_tn-temp/gal/05/03.md

1.6 KiB

जताए देता हूं

“घोषणा करता हूं” या “गवाही देता हूं”

हर एक खतना कराने वाले के लिए

“उस हर एक विश्वासी को जो यहूदी हो गया है” पौलुस “खतना को यहूदी के स्थान में काम में ले रहा है”

आभार मानेंगे

“बन्धक” या “विवश है” या “दास है”

व्यवस्था द्वारा

“आज्ञा पालन द्वारा”

तुम मसीह से अलग कर दिए गए हो

“तुमने मसीह से संबन्ध विच्छेद किया”

व्यवस्था द्वारा धर्मी ठहरना चाहते हो

संविधान पालन द्वारा परमेश्वर की दृष्टि में उचित घोषित किए जाने का मार्ग खोजते हो”

तुम अनुग्रह से गिर गये हो

मसीह के अनुग्रह की आवश्यकता को स्वीकार न करने वाले मनुष्य की तुलना पौलुस उस मनुष्य से करता है जो ऊंचे स्थान से एक बुरे नीचे स्थान में गिर गया है।