hi_tn-temp/gal/04/06.md

1.6 KiB

अब्बा

पौलुस की पारिवारिक भाषा में बच्चा अपने पिता को “अब्बा” कहता था परन्तु गलातिया वासियों की भाषा में नहीं। इस विदेशी भाषा के अभिप्राय को बनाए रखने के लिए अपनी भाषा में इस शब्द का अनुवाद आपसी भाषा में यथासंभव “अब्बा” का हो।

अपने पुत्र की आत्मा को... हमारे हृदयों में भेजा है।

“अपने पुत्र की आत्मा को भेजा कि हमें सोचना एवं काम करना सिखाए”।

जो पुकारता है

आत्मा पुकारता है

पुत्र.... पुत्र...पुत्रों

पौलुस पुत्र शब्द का उपयोग करता है क्योंकि यहां उत्तराधिकार की बात हो रही है। इसकी और उसके पाठकों की संस्कृति में प्रायः सदैव नहीं, उत्तराधिकार पुत्रों का होता था। यहां पर पुत्रियों की विशेष चर्चा नहीं कर रहा है परन्तु उनके अलग भी नहीं कर रहा है।