hi_tn-temp/gal/01/15.md

1.3 KiB

उसने मुझे अपने अनुग्रह से बुला लिया

संभावित अर्थ “परमेश्वर ने मुझे सेवा हेतु बुलाया क्योंकि वह अनुग्रहकारी है” या 2) “अपने अनुग्रह के कारण मुझे बुलाया है”।

मुझ में अपने पुत्र को प्रगट करे

संभावित अर्थ 1) “अपने पुत्र के ज्ञान की मुझे अनुभूति दे” या 2)“मेरे द्वारा संसार पर प्रकट करे कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है”।

उसका सुसमाचार सुनाऊं

“परमेश्वर के पुत्र की घोषणा करूं” या “परमेश्वर के पुत्र का शुभ सन्देश सुनाऊं”।

तो न मैंने मांस और लहू से सलाह ली

“शुभ सन्देश को समझने में मनुष्यों की सहायता नहीं ली”

चला गया

“यात्रा की”