hi_tn-temp/gal/01/06.md

1.3 KiB

मुझे आश्चर्य होता है कि तुम इतनी जल्दी फिर गए

इसका एक और संभावित अर्थ है, “मुझे आश्चर्य होता है कि तुम इतनी शीघ्र कैसे.... बदल गए”।

मुझे आश्चर्य होता है कि

“यह देखकर मै चकित हूँ”

तुम फिर रहे हो

फिर रहे हो -इसके संभावित अर्थ हैं, 1) “तुम अपना मन बदलने लगे”। 2) “तुम अपनी स्वामिभक्ति बदलने लगे”।

जिसने तुम्हें बुलाया

“परमेश्वर जिसने तुम्हें बुलाया”

मसीह के अनुग्रह में

मसीह के अनुग्रह में - इसका अनुवाद हो सकता है, “मसीह के अनुग्रह के द्वारा” या “मसीह की अनुग्रहपूर्ण बलिदान के कारण”

पुरुष

“मनुष्य”