hi_tn-temp/eph/06/19.md

1.1 KiB

मुझे.... प्रबल वचन दिया जाए

“कि परमेश्वर मुझे अपना वचन दे” या “परमेश्वर मुझे सुनाने के लिए सन्देश दे”

कि मैं साहस के साथ सुसमाचार का भेद बता सकूं।

“जब मैं प्रचार करूं तो साहसपूर्वक घोषणा करूं”

जिसके लिए मैं जंजीर में जकड़ा हुआ राजदूत हूं

“मैं शुभ सन्देश का प्रतिनिधि होने के कारण कारागार में हूं”

कि मैं उसके विषय में.... साहस से बोलूं

“कि मैं परमेश्वर का वचन कारागार में जैसा साहसपूर्वक वचन सुनाना है वैसे ही सुना पाऊं।