hi_tn-temp/eph/05/25.md

1.9 KiB

अपनी-अपनी पत्नी से प्रेम रखो

“प्रेम” अर्थात निस्वार्थ, सेवाभावी परोपकारी प्रेम

अपने आपको उसके लिए दे दिया कि उसको...शुद्ध करके पवित्र बना है।

“अपने आपको” अर्थात मसीह और “उसके” अर्थात कलीसिया के लिए (कलीसिया के सब विश्वासियों के लिए)

अपने आपको उसके लिए दे दिया

“कलीसिया के लिए मसीह ने सर्वस्व त्याग दिया”

वचन के द्वारा जल के स्नान से शुद्ध करके

इसके संभावित अर्थ हैं 1) परमेश्वर के वचन और मसीह में जल के बपतिस्में द्वारा शोधन या 2) मसीह ने परामेश्वर के वचन द्वारा हमें आत्मिक पवित्रता प्रदान की जैसे हम जल से स्नान करके देह का शोधन करते हैं।

उसे ऐसी तेजस्वी कलीसिया बना कर अपने पास खड़ी करे

“कि मसीह कलीसिया को अपने लिए तैयार करे”

न कलंक, न झुर्री

एक ही विचार को दो शब्दों में व्यक्त किया गया है कि मसीह अपनी कलीसिया को सिद्ध बनायेगा।