hi_tn-temp/eph/03/17.md

1.4 KiB

विश्वास के द्वारा मसीह तुम्हारे हृदय में बसे

“द्वारा” यहां एक माध्यम का विचार है जिसका अर्थ है कि मसीह विश्वासियों के मन में परमेश्वर प्रदत्त विश्वास के वरदान द्वारा वास करता है।

कि तुम प्रेम में जड़ पकड़कर और नींव डाल कर

पौलुस उनके विश्वास की तुलना एक वृक्ष से करता है जिसकी जड़े गहराई में है, और पत्थर पर नींव डाले हुए मकान से”

सब पवित्र लोगों

अर्थात सब विश्वासी। इसका अनुवाद किया जा सकता है, “सब पृथक किए हुए लोगों”

मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से भरे है

“कि तुम मसीह के प्रेम को समझ पाओ जो उस हर एक बात से बहुत ऊपर है जिसे हम अनुभव से अंतर्ग्रहण करते हैं।