hi_tn-temp/eph/02/13.md

2.2 KiB

पर अब मसीह में

पौलुस इफिसुस के विश्वासियों के पूर्वकालिन जीवन और वर्तमान जीवन में प्रकट अन्तर व्यक्त कर रहा है।

तुम जो पहले दूर थे.... निकट हो गए हो

विश्वासी अपने पाप के कारण परमेश्वर से दूर थे, परन्तु अब मसीह उन्हें परमेश्वर के निकट ले आया है, अपने लहू के द्वारा

वही हमारा मेल है

“यीशु हमें अपनी शान्ति देता है”

अपने शरीर में बैर

“क्रूस पर अपनी मृत्यु के द्वारा”

“अलग करने वाली दीवार”

“बुराई की दीवार” या “घृणा की दीवार”

जो बीच में थी

“यहूदी एवं अन्यजाति विश्वासियों के मध्य उपस्थित दीवार

आज्ञाएं विधियों की रीति पर थी

यीशु के लहू ने मूसा प्रदत्त विधान की अनिवार्यता पूरी की कि यहूदी और अन्यजाति उसमें शान्ति से जीएं

लोगो में आपस में मेल कराए

“यहूदियो और अन्यजातियों में एकता उत्पन्न करा दे”।

बैर को नाश करके

यीशु ने यहूदियों और अन्यजातियों के मध्य परस्पर बैर के कारण का निवारण कर दिया। अर्थात अब आवश्यक नहीं था कि वे मूसा प्रदत्त विधान के पालन का जीवन जीएं।