hi_tn-temp/eph/02/11.md

1.3 KiB

शारीरिक रीति से अन्यजाति हो

वे जो जन्म से यहूदी नहीं

खतनारहित

अन्यजातियों का शिशु अवस्था में खतना नहीं किया जाता था, अतः उन्हें परमेश्वर के जन नहीं माना जाता था।

खतना

यह शब्द यहूदियों के लिए काम में लिया गया है क्योंकि उनके हर एक बालक का जन्म के आठवें दिन खतना किया जाता था।

मसीह से अलग

“अविश्वासी”

परदेसी

“संबन्ध विच्छेदित” या “असम्म्लित”

इस्राएल की नागरिकता

“इस्राएलियों” या इस्राएली समुदाय”

प्रतिज्ञा की वाचाओं के मार्ग न थे

“तुम परमेश्वर की वाचा की प्रतिज्ञाओं से अनभिज्ञ थे”