hi_tn-temp/eph/02/08.md

1.7 KiB

क्योंकि विश्वास के द्वारा तुम्हारा उद्धार हुआ है

परमेश्वर की दया ही है कि उसने हमें दण्ड से बचाने के लिए यह संभव किया परन्तु जब हम यीशु में विश्वास करें।

परन्तु वह

“वह” अर्थात “अनुग्रह” विश्वास के द्वारा अनुग्रह से तुम्हारा उद्धार हुआ है”।

तुम्हारी ओर से नहीं

“तुम्हारी” सर्वनाम शब्द पौलुस और इफिसुस के सब मसीही विश्वासियों के लिए है।

कर्मों के कारण

“यह उद्धार हमारे कर्मों से प्राप्त नहीं है”।

क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं और मसीह यीशु में... सृजे गए है।

“परमेश्वर ने हमें नए मनुष्य मनाया है जो मसीह यीशु से जुड़े हुए हैं”। हम परमेश्वर की रचना हैं। यहां “हम” सर्वनाम शब्द पौलुस और इफिसुस के सब विश्वासियों के लिए है

हमारे करने के लिए

“जीवन के लिए” या “अनुसरण के लिए”