hi_tn-temp/eph/01/05.md

1.5 KiB

हमें अपने लिए पहले से हराया... कि उसके लेपालक पुत्र हों

“परमेश्वर ने हमें ग्रहण करने का संकल्प पहले ही से कर लिया था।”

हमें अपने लिए पहले से ठहराया

“परमेश्वर ने आदिकाल ही से योजना बना ली थी” (यू.डी.बी.)

हमें अपने लिए पहले से ठहराया

पौलुस स्वयं की इफिसुस के विश्वासियों को तथा सब मसीही विश्वासियों को “हम” में सम्मलित करता है

लेपालक

“लेपालक” अर्थात परमेश्वर के परिवार के सदस्य होना

मसीह के द्वारा

परमेश्वर मसीह के काम के द्वारा विश्वासियों को अपने परिवार में लेता है।

इसके.... उसने.... इसमें.... उसके इस अनुग्रह

ये सब सर्वनाम परमेश्वर के लिए हैं।

उस प्रिय में

“परमेश्वर का प्रिय” अर्थात मसीह यीशु