hi_tn-temp/col/04/15.md

1.2 KiB

भाइयों को.... नमस्कार

“विश्वासी भाई-बहन को नमस्कार”।

लौदिकिया में

कुलुस्से से तथा एक नगर, वहां भी मसीही कलीसिया थी।

नुमफास और उसके घर की कलीसिया को नमस्कार

नुमफास लौदिकिया में आवासीय कलीसिया की आयोजक थी। “नुमफास और उसके घर में आराधना हेतु एकत्र होने वाली कलीसिया”

कलीसिया में पढ़ा जाए

कलीसिया अर्थात कुलुस्से के विश्वासी

अर्खिप्पुस

पौलुस अर्खिप्पुस को उसके परमेश्वर प्रदत्त दायित्व का स्मरण करवा रहा है और वह परमेश्वर की ओर से इसकी पूर्ति का उत्तरदायी था।