hi_tn-temp/col/03/22.md

2.3 KiB

जो तुम्हारे स्वामी हैं... उनकी आज्ञा का पालन करो

“तुम्हारे” अर्थात कुलुस्से की कलीसिया में विश्वासी दास।

जो कुछ तुम करते हो

“तुम” मुख्यताः दासों के संदर्भ में है परन्तु सब विश्वासियों के लिए हो सकता है।

जो शरीर के अनुसार तुम्हारे स्वामी हैं... उनकी आज्ञा का पालन करो

अपने सांसारिक स्वामियों की आज्ञा का पालन करो

दिखाने के लिए नहीं

“जब स्वामी देखता हो तब ही नहीं”

मनुष्यों को प्रसन्न करने पर लौ के समान

ये वे लोग है जो प्रभु की नहीं मनुष्य की प्रशंसा खोजते हैं। (यू.डी.बी.)

प्राण को घात नहीं कर सकते

“संपूर्ण मन से” (यू.डी.बी.)

प्रभु के लिए

प्रभु के लिए - प्रभु की सेवा के निमित्त” (यू.डी.बी.)

प्रभु से मीरास

“प्रभु की प्रतिज्ञानुसार हमारा भाग मिलेगा” (यू.डी.बी.)

जो बुरा करता है

नैतिक, सामाजिक एवं शारीरिक बुराई करनेवाला। “पूरा करने वाला” या “अनुचित काम करनेवाला”

दण्ड पाएगा

“दण्ड पाएगा”

पक्षपात नहीं

“किसी का पक्ष नहीं लेता” या “उसके अपने पसन्द के कोई नहीं है” या उसके चहेते नहीं हैं”