hi_tn-temp/col/03/09.md

1.8 KiB

तुमने उतार डाला है

कुलुस्से के विश्वासी जिलाए गए।

तुमने अपने पुराने स्वभाव के आचार-विचार के साथ ही त्याग दिया है और नया मनुष्यत्व धारण कर लिया है।

यहां एक विश्वासी की तुलना उस मनुष्य से की गई है जो गन्दे वस्त्र उतार कर नए वस्त्र धारण करता है।

स्वरूप

यह यीशु के लिए लाक्षणिक उपयोग है।

इसके स्वरूप के अनुसार ज्ञान प्राप्त करने

मसीह यीशु को जानना और समझना

“उसमें न तो यूनानी रहा न यहूदी, न खतना न खतनारहित, न जंगली, न स्कूति, न दास और न स्वतंत्र।

अर्थात् परमेश्वर की दृष्टि में सब बराबर हैं।, जाति, धर्म, नागरिकता, या जातिवर्ग (सामाजिक स्तर) कुछ नहीं। यहां जाति, धर्म, संस्कृति, सामाजिक स्तर आदि सब अर्थहीन हैं।

केवल मसीह सब कुछ था और सब में है।

मसीह के अस्तित्व से बाहर कुछ नहीं है, “मसीह सर्वोच्च महत्वपूर्ण है”