hi_tn-temp/col/03/01.md

1.4 KiB

मसीह के साथ जिलाए गए हो

यहां कुलुस्से के विश्वासियों की तुलना मसीह के साथ की गई है। मसीह को मृतकों में से जीवित करने के कारण परमेश्वर उन्हें भी मृतकों में से जीवित मानता है।

तुम्हे जीवित किया

"हम" मजदूरों के संदर्भ में है।

स्वर्गीय वस्तुओं

“स्वर्ग की बातें” या “ईश्वरीय बातें”

पृथ्वी पर क्या है?

“सांसारिक बातें” या “पृथ्वी की बातें”

हम तो मर गए

जहां कुलुस्से के विश्वासियों की तुलना मसीह से की गई है जिस प्रकार मसीह वास्तव में मर गया था उसी प्रकार परमेश्वर उन्हें मसीह के साथ मरा हुआ मानता है।

उसके साथ महिमा सहित

“उसके” अर्थात मसीह के साथ