hi_tn-temp/col/02/13.md

2.2 KiB

जब तुम मुर्दा थे

“जब तुम कुलुस्से के विश्वासी आत्मिकता में मृतक थे”

अपने अपराधों और अपने शरीर की खतनारहित दशा में मुर्दा थे

तुम दो कारणों से मृतक थे 1) तुम मसीह के विरूद्ध जीवन जीते हुए मृतक थे। 2) तुम मूसा प्रदत्त विधान के अनुसार खतनारहित थे।

उसने तुम्हें बनाया

“मसीह यीशु ने तुम कुलुस्से के विश्वासियों को भी बनाया”

हमारे सब अपराधों को क्षमा किया

"मसीह यीशु ने हमें क्षमा किया, यहूदी और अन्यजातियों दोनों को।"

जो.... मुर्दा थे उसके साथ जिलाया

इस रूपक से दर्शाया गया है कि पापी जीवन से आत्मिक जीवन में प्रवेश वैसा ही है जैसे मृतक का पुनःजीवित होना।

विधियों का वह लेखा जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था मिटा डाला।

इस रूपक द्वारा व्यक्त है और परमेश्वर के नियमो का उल्लंघन करने की क्षमा प्रदान करता है जैसे मनुष्य कुछ लिख कर मिटा देता है।

खुल्लम-खुल्ला तमाशा बनाया

रोमी विजय यात्रा करते थे जिसमें वे युद्ध बन्दियों को और लूटे हुए माल का प्रदर्शन करते थे।