hi_tn-temp/col/02/10.md

1.2 KiB

उसमें

“मसीह यीशु में”

तुम हो

“तुम कुलुस्से के विश्वासी परिपूर्ति हो”

भरपूर

“सिद्ध हो”

उसी में तुम्हारा ऐसा खतना हुआ

इसका अर्थ है कि परमेश्वर ने विश्वासी के पाप इस प्रकार अलग कर दिए जैसे खतना में त्वचा अलग कर दी जाती है।

उसके साथ गाड़े गए

मुनष्य का पुराना स्वभाव उसी प्रकार समाप्त हो गया जिस प्रकार कि मृतक को मिट्टी में गाड़ दिया जाता है।

उसके साथ जी भी उठे

जैसे मृतक फिर जी उठे तो उसे नया जीवन प्राप्त होता है इसी प्रकार विश्वासियों को भी नया जीवन प्राप्त हुआ है।