hi_tn-temp/col/02/08.md

2.4 KiB

चौकस रहो

सावधान रहो, इसका अनुवाद किया जा सकता है, “सतर्क रहो” या “जागते रहो”

अहेर न बना ले

यह रूपक किसी व्यक्ति के झूठी शिक्षा द्वारा मानसिक एवं आत्मिक धोखे में बन्दी बनाने की तुलना मनुष्य के अकस्मात ही बलपूर्वक पकड़े जाने एवं बन्दी बनाने से तुलना करता है।

अहेर न बना ले

“तुम कुलुस्से के विश्वासियों को बन्धी न बना लो”

तत्त्वज्ञान

धार्मिक शिक्षाएं एवं मान्यताएं जो परमेश्वर के वचन की नहीं अपितु परमेश्वर एवं जीवन के बारे में मनुष्य के विचार हैं।

व्यर्थ धोखे

पथभ्रष्ट करने वाले विचार जो मसीही जीवन के नहीं हैं उनसे कुछ लाभ नहीं वे निस्सार हैं और किसी काम के नहीं हैं।

मनुष्यों की परम्पराओं और संसार की आदि शिक्षाओं

यहूदी परम्पराएं और अन्यजातीय आस्थाएं किसी काम की नहीं हैं।

मसीह के बाद

“मसीह के अनुसार” अर्थात विश्वास को मसीह का है वही अर्थपूर्क है।

क्योंकि उसमें ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह काम करती है।

“मसीह की देह में परमेश्वर का संपूर्ण स्वभाव है। इसे मसीह में परमेश्वर के व्यापक स्वभाव के अन्तर्वास से भ्रमित न करें (यह सच नहीं है)