hi_tn-temp/col/01/24.md

2.3 KiB

अब मैं.... आनन्द करता हूं

“अब मैं, पौलुस आनन्द करता हूं

तुम्हारे लिए

तब कुलुस्से वासियों के लिए

उन दुखों के कारण.... जो तुम्हारे लिए आता है।

मैं तुम्हारे लाभ के लिए कष्ट वहन करता हूं”

मसीह के क्लेशों की घटी उसकी देह के लिए अपने शरीर में पूरी करता हूं।

पौलुस अपने विरोध एवं कष्टों के बारे में कह रहा है जो कलीसिया के लिए वह भोग रहा है जब उसने मसीह को ग्रहण किया था। उसी समय प्रभु ने उस पर यह प्रकट कर दिया था।

कलीसिया के लिए

“मैं पौलुस कलीसिया की आवश्यकताओं की पूर्ति का प्रयास करता हूं”।

सच्चा भेद

“वह गुप्त बात”

पीढ़ियों से गुप्त रहा

यह उस समय के संदर्भ में है जो सृष्टि से अन्य जातियों में पतरस द्वारा शुभ सन्देश सुनाने का था।

उन पवित्र लोगों पर प्रगट हुआ है

“उसके शिष्यों पर स्पष्ट किया” अर्थात् यहूदियों और अन्यजातियों पर

अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल क्या है।

परमेश्वर चाहता है कि लोग जाने कि उसकी कितनी अद्भुत योजना है अन्यजातियों के लिए।

महिमा का विश्वास

परमेश्वर की महिमा की सहभागिता का विश्वास