hi_tn-temp/col/01/15.md

1.5 KiB

वह तो अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप

यीशु जो पुत्र है उसको देखकर हम जान सकते हें, कि पिता परमेश्वर कैसा है

पहिलौठा है

“पुत्र पहलौठा है”। उससे पहले कुछ नहीं था

उसी के द्वारा

“क्योंकि पुत्र के द्वारा”

क्योंकि उसी में सारी वस्तुओं की सृष्टि हुई

“क्योंकि पुत्र ने सब कुछ सृजा”

क्या सिंहासन, क्या प्रभुताएं, क्या प्रधानताएं, क्या अधिकार सारी वस्तुएं उसी के द्वारा और उसी के लिए सृजी गई हैं।

पुत्र ने सब कुछ अपने लिए रचा, सिंहासन, प्रभुताएं, प्रधानताएं तथा अधिकार

सिंहासन

राजाओं के राज्य

वही सब वस्तुओं में प्रथम है

“वह सबसे पहले था”

सब वस्तुएं उसी में स्थिर रही हैं

“वह सब कुछ संयोजित रखता है (यू.डी.बी.)