hi_tn-temp/col/01/04.md

2.3 KiB

हमने सुना है

“हम” में पौलुस के पाठक नहीं हैं

मसीह यीशु पर तुम्हारा विश्वास

“तुम्हारा मसीही विश्वास”

तुम्हारा” विश्वास

“तुम्हारा” अर्थात कुलुस्से के विश्वासी

सब पवित्र लोगों से तुम प्रेम करते हो

“तुम उन सबसे प्रेम रखते हों” (यू.डी.बी.)

पवित्र लोगों से

अर्थात शुद्ध या पाप से मुक्त और परमेश्वर के लिए उपयोगी। “पवित्र जन”

इस आशा की हुई वस्तु के कारण जो तुम्हारे लिए स्वर्ग में रखी हुई है

“जो तुम्हारे लिए परमेश्वर द्वारा स्वर्ग में आरक्षित वस्तु की निश्चित आशा का परिणाम है”।

आशा

“जिस आशा को तुम संजोए हुए हो”

फल लाता और बढ़ता जाता है

इस रूप में एक फलदायक एवं पल्लवित वृक्ष की तुलना मनुष्यों को बदलने वाले और संसार में विकासमान शुभ सन्देश में की गई है, क्योंकि अधिकाधिक मनुष्य उसमें विश्वास करते जा रहे हैं।

पुरे जगत में

यह एक अतिशयोक्ति है। शुभ सन्देश उस समय के जाने हुए संसार में फैलता जा रहा था। (देखे: )

सच्चाई से परमेश्वर का अनुग्रह

“परमेश्वर का सच्चा अनुग्रह” या “परमेश्वर की सच्ची कृपा”