hi_tn-temp/act/22/19.md

910 B

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

वे तो आप ही जानते हैं

यरूशलेम के अविश्वासी यहूदी तो स्वयं जानते हैं

पिटवाता था

“उन्हें कोड़े पड़वाने की सज़ा करवाता था”

जगह-जगह आराधनालय में

पौलुस, यरूशलेम के हर आराधनालय में उपस्थित यहूदी विश्वासियों को ढूंढता फिरता था

स्तिफनुस का लहू बहाया जा रहा था

किसी को निर्मम रीति से तब तक पीटना जब तक कि उसकी मृत्यु न हो जाए।