hi_tn-temp/act/21/01.md

1.2 KiB

जब हमने......अलग होकर

"हमने" का आशय लुका, पौलुस और उनके सहयात्रियों से है।

सीधे मार्ग से कोस में आए

“सीधे कोस में आये” या फिर, “हम सीधे कोस नगर में गए”

कोस

कोस एक यूनानी द्वीप दक्षिण एजियन सागर क्षेत्र में आधुनिक दीन के तुर्की के तट पर है।

रुदुस में

रुदुस एक यूनानी टापू है जो आधुनिक तुर्की के तट से दूर दक्षिण एजियन समुद्र क्षेत्र, कोस के दक्षिण व क्रेते के उत्तरपूर्व में है.

पतरा

पतरा भूमध्यसागर के क्षेत्र में एजियन समुद्र के दक्षिण में आधुनिक तुर्की के दक्षिण पश्चिमी तट पर स्थित है