hi_tn-temp/act/20/28.md

1.1 KiB

x

पौलुस अपनी बात जारी रखता है

पूरे झुण्ड की

यह एक आलंकारिक अभिव्यक्ति है। जिस प्रकार एक गडरिया भेडियों से अपनी भेड़ों की रक्षा करता है, वैसे ही कलीसिया के अगुओं को अपनी अगुवाई के अंतर्गत आनेवाले लोगों की देखरेख व शत्रु से रक्षा करनी चाहिए।

जिसे उसे अपने लहू से मोल लिया है

“क्रूस पर अपने लहू को बहा कर मसीह ने जिन्हें मोल लिया है।

जो चेलों को अपने पीछे खींच लेने को

“मसीह का अनुकरण करनेवालों को अपनी, झूठी शिक्षा का विश्वास दिलाने का प्रयास करेंगे”