hi_tn-temp/act/20/17.md

1.1 KiB

मीलेतुस से

प्रेरितों में मीलेतुस के अनुवाद का सन्दर्भ

जब मैं आसिया आया

आसिया में आते ही - “आसिया में प्रवेश करते ही”

बड़ी दीनता के साथ

“नम्रता” अथवा “विनय के साथ”

आंसू बहा-बहा कर

प्रभु की सेवा करते हुए मैं कई बार रोया

न झिझका

“न कतराया” अथवा “स्वयं को न रोका”

घर-घर सिखाने

घर-घर सिखाने -अर्थात, उसने लोगों को उनके घरों में जाकर व्यक्तिगत रूप से सिखाया।

परमेश्वर की ओर मन फिराना

“अपने पाप से फिर कर परमेश्वर की ओर आना”