hi_tn-temp/act/16/19.md

1.5 KiB

उसके स्वामियों

उस दासी के मालिक

हमारी कमाई की आशा

दासी में मौजूद भावी की आत्मा थी और लोग उसे भविष्य बताने के लिए धन देते थे

खींच ले गए

केवल पौलुस व सीलास को खींच कर ले गए थे, लूका व तीमुथियुस के दल के बाकी सदस्यों को नही।

प्रधानों के पास

“प्रधानों के समक्ष” या फिर, “प्रधानों के पास उनका न्याय कराने के लिए”

उन्हें फौजदारी के हाकिमों के पास ले जाकर कहा

“पौलुस व सीलास को फौजदारी के हाकिमों के पास ले जाकर दासी के स्वामियों ने कहा”

ऐसी रीतियाँ बता रहे हैं

“पौलुस व सीलास ऐसी रीतियाँ बता रहे हैं”

जिन्हें मानना हम रोमियों के लिए ठीक नहीं

दासी के स्वामी रोमी थे, इसलिए अधिकारियों को अपने पक्ष में मान रहे थे।