hi_tn-temp/act/16/09.md

1.3 KiB

पौलुस ने रात को एक दर्शन देखा

यह सपना नहीं दर्शन था

उससे विनती करके

“पौलुस से निवेदन कर रहा है”

हमारी सहायता कर

“हमारी” में सभी शामिल नहीं हैं।

हमने तुरंत

सर्वनाम “हमने” का आशय पौलुस व उसके साथियों से है। प्रेरितों के कार्य की पुस्तक का लेखक, लूका, इस समय पौलुस के साथियों में से एक था।

परमेश्वर ने हमें .....बुलाया है

सर्वनाम “हमने” का आशय पौलुस व उसके साथियों से है। प्रेरितों के कार्य की पुस्तक का लेखक, लूका, इस समय पौलुस के साथियों में से एक था।

उन्हें सुसमाचार सुनाने के लिए

“मकदूनिया के लोगों को सुसमाचार सुनाने के लिए”