hi_tn-temp/act/12/16.md

1.0 KiB

परन्तु पतरस खटखटाता ही रहा

परन्तु पतरस खटखटाता ही रहा - अर्थात जितने समय लोग घर के भीतर बातें कर रहे थे, उन पूरे दौरान पतरस खटखटाता रहा।

अतः उन्होंने खिड़की खोली, और उसे देखकर चकित रह गए

“दरवाज़ा खोलने पर घर के भीतर बैठे लोग पतरस को देख कर हैरान रह गए”

हाथ से संकेत किया कि चुप रहें

पतरस ने घर के भीतर के लोगों को हाथ से संकेत देकर चुप रहने को कहा

यह बात कह देना

“ये बातें कह देना”

चला गया

“पतरस चला गया”