hi_tn-temp/act/11/01.md

1.7 KiB

और....

कहानी को आगे बढाने के लिए प्रयुक्त

जो यहूदिया में थे

“जो यहूदिया प्रांत में थे”

परमेश्वर का वचन मान लिया

यह यीशु मसीह के सुसमाचार पर अन्यजातियों द्वारा विश्वास करने, उन पर पवित्र आत्मा के उतरने व उनके द्वारा बप्तिस्मा लेने को व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त की गयी अभिव्यक्ति है।

और जब पतरस यरूशलेम में आया

यरूशलेम पहाड़ी पर स्थित है

खतना किये हुए लोग

ऐसे यहूडी लोग जो यह सिखाते थे कि मसीह के अनुयायियों को खतना करवाना चाहिए और मूसा की व्यवस्था को पालन करना चाहिए

उससे वाद-विवाद करने लगे

“वे उसके समक्ष मुद्दा उठा रहे थे”

उनके साथ खाया

यहूदी व्यवस्था के अनुसार खतना किये लोगों का उन लोगों के साथ भोजन करना वर्जित था जिन्होंने खतना नहीं किया है