hi_tn-temp/act/10/01.md

1.4 KiB

कैसरिया में कुरनेलियुस नाम एक मनुष्य था

कहानी में कुरनेलियुस नाम के एक नए पात्र का प्रवेश होता है।

जो इतालियानी नाम पलटन का सूबेदार था

“उसका नाम कुनेलियुस था। वह रोमी सेना के इतालवी खंड के 100 सिपाहियों के ऊपर प्रभारी-अधिकारी था।”

वह भक्त था, और अपने सारे घराने समेत परमेश्वर से डरता था,

अर्थात, “वह परमेश्वर में आस्था रखता था और अपने जीवन में परमेश्वर को आदर देता था और उसकी आराधना करता था।”

अपने सारे घराने समेत

“अपने पूरे परिवार के साथ”

यहूदी लोगों को बहुत दान देता

अर्थात “गरीब यहूदी लोगों को।” परमेश्वर के प्रति अपने भय को प्रकट करने का उसका यह एक तरीका था।