hi_tn-temp/act/09/28.md

1.2 KiB

वह उनके साथ

“शाऊल प्रेरितों के साथ मिला और”

प्रभु के नाम से प्रचार करता था

अर्थात यीशु मसीह के सुसमाचार के सन्देश का।

यूनानी भाषा बोलनेवाले यहूदियों के साथ बातचीत और वाद-विवाद करता था

शाऊल ने यूनानी भाषा बोलनेवाले यहूदियों से तर्क-वितर्क किया

कैसरिया में ले आये

यरूशलेम से कैसरिया को जानेवाले मार्ग में ऊंचाई का अंतर था। लेकिन बोलते समय ऐसा कहना सामान्य बात थी कि ऊपर यरूशलेम की और मंदिर की ओर जा रहे है, और दूसरी ओर यरूशलेम से दूर जाते समय कहते थे कि यरूशलेम से नीचे की ओर।