hi_tn-temp/act/09/23.md

1.1 KiB

यहूदियों ने मिलकर उसे मार डालने के लिए

“उसे” का आशय शाऊल से है।

परन्तु उनकी युक्ति शाऊल को मालूम हो गयी

इसे सक्रिय वाक्यांश के रूप में लिख सकते हैं, जैसे कि, “लेकिन किसी ने शाऊल को इस युक्ति की जानकारी दे दी।”

रात दिन फाटकों पर लगे रहे थे

इस नगर के चारो ओर एक दीवार थी। आने-जाने के लिए लोगों को नगर के फाटक का इस्तेमाल करना होता था।

उसके चेलों

यीशु के विषय में शाऊल के उपदेश पर विश्वास करने और उसकी शिक्षा को माननेवाले लोग।