hi_tn-temp/act/09/13.md

1.2 KiB

महायाजकों की ओर से अधिकार मिला है

यह स्पष्ट है कि इस समय तक शाऊल का अधिकार केवल यहूदियों तक सीमित था।

मेरा चुना हुआ पात्र है

“चुना हुआ पात्र” का आशय सेवा के लिए अलग किया है। अनुवाद करते समय ऐसे भी लिख सकते हैं, कि “मैंने इसे अपनी सेवा के लिए चुना है।”

मेरा नाम प्रगट करने के लिए

“मेरा नाम प्रगट करने के लिए” का आशय यीशु के लिए बोलने और उससे जुड़ना है। अनुवाद करते समय हम “मेरे बारे में बोलने के लिए” भी लिख सकते हैं।

मेरे नाम के लिए

अर्थात “लोगों के मेरे विषय में बताने के लिए।”