hi_tn-temp/act/05/03.md

1.7 KiB

शैतान ने तेरे मन में यह बात क्यों डाली

पतरस ने भाषाडम्बर से भरा यह प्रश्न हनन्याह को फटकारने के लिए पूछा था

क्या तेरी न थी....क्या तेरे वश में न थी

इस प्रश्न को पूछने के द्वारा पतरस हनन्याह को यह याद दिलाना चाहता है कि : पैसे तब भी हनन्याह के ही थे और वे तब भी हनन्याह के वश में ही थे।

तूने यह बात अपने मन में क्यों विचारी?

इस प्रश्न के द्वारा पतरस हनन्याह को फटकार लगा रहा है।

फिर जवानों ने उठकर

यहाँ पर शाब्दिक अर्थ का प्रयोग है, अर्थात “जवान उठ कर आये...” यह किसी काम को करने की पहल को व्यक्त करता है।

उसकी अर्थी बनाई और बाहर ले जाकर गाड़ दिया

किसी की मृत्यु पर शव को अंतिम गाड़ने से पहले तैयार किया जाता था। ऐसा प्रतीत होता है कि हनन्याह के मामले में ऐसा नहीं किया गया।