hi_tn-temp/act/02/22.md

1.5 KiB

x

में शुरू किये यहूदियों के संबोधन को पतरस आगे बढाता है

परमेश्वर की ठहराई हुई योजना और पूर्व ज्ञान

परमेश्वर की ठहराई हुई योजना और पूर्व ज्ञान -मसीह की मृत्यु परमेश्वर की पूर्व योजना व पूर्वज्ञान के अनुसार थी।

तुम ने

यह तुम्हारे का बहुवचन रूप है। यदि आपकी भाषा में इसके लिए कोई विशिष्ट शब्द हो तो कृपया उसी का प्रयोग करें।

पकड़वाया गया

“लोगों ने उसे पकड़वाया,” “तुमने उसे पकड़वा दिया”

छुड़ाकर

रस्सी के बंधन को खोलने के समान बंधनमुक्त किया

मृत्यु के बन्धनों से छुड़ाकर जिलाया

मृत्यु के बन्धनों से छुड़ाकर जिलाया -“मृत्यु की पीढा के बंधन से मुक्त किया।”

वश

मृत्यु अंततः यीशु को बाँध कर न रख सकी