hi_tn-temp/act/02/18.md

1.0 KiB

x

में शुरू किये यहूदियों के संबोधन में भविष्यद्वक्ता योएल की बात को पतरस आगे बढाता है

मैं अपना आत्मा ...उंडेलूँगा

परमेश्वर अपना आत्मा पूरी भरपूरी के साथ देता है।

भविष्यद्वाणी

परमेश्वर उन्हें परमेश्वर से जुड़े सत्य बोलने की प्रेरणा देता है

धूएँ

"धूएं" का आशय यहाँ"धुंध अथवा "कोहरे" से है

उंडेलूँगा

यह किसी घड़े यह बाल्टी के पानी को तेज़ी से खाली करने के समान है। इसका अनुवाद भी पिछली बार की तरह करें।