hi_tn-temp/act/02/12.md

1.4 KiB

सब चकित हुए, और घबरा कर

सब चकित हुए, और घबरा कर - लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि वहाँ आखिर हो क्या रहा था (यूडीबी)। अनुवाद करते समय इसे “विस्मित और विमूढ़ हो गए” भी लिख सकते हैं।

यह क्या हो रहा है?

कुछ लोगों ने इस घटना को गंभीरता से लिया।

परन्तु दूसरों ने ठट्ठा करके कहा

“लेकिन दूसरों ने तिरस्कार करते हुए कहा” अथवा “उनका अपमान करते हुए”

वे तो नयी मदिरा के नशे में हैं

अनुवाद करते समय इसे “नशे में धुत” लिख सकते हैं। कुछ लोगों ने इस आश्चर्यकर्म पर विश्वास न कर, प्रेरितों का मज़ाक उड़ाने का चुनाव किया।

नयी मदिरा

सामान्य मदिरा से अधिक नशीली मदिरा