hi_tn-temp/act/01/15.md

1.1 KiB

उन्हीं दिनों

“यीशु मसीह के स्वर्ग में जाने के कुछ ही दिनों बाद”

भाइयों के बीच में

“भाइयों” शब्द का प्रयोग अधिकतर संगी विश्वासियों के लिए होता है और इसमें स्त्री व पुरुष दोनों शामिल हैं।

अवश्य था कि पवित्र शास्त्र का वह लेख पूरा हो

पतरस यहाँ विशेष रूप से यहूदा से जुड़ी भविष्यद्वाणियों के विषय में कह रहा है।

दाऊद के मुख से

“दाऊद के शब्दों से।” “मुख” शब्द यहाँ “शब्दों” के लिए प्रयुक्त हुआ है हालाँकि दाऊद ने उन्हें लिखा था।