hi_tn-temp/2ti/04/17.md

1.0 KiB

परन्तु प्रभु मेरा सहायक रहा

“मेरी सहायता के लिए खड़ा रहा”

मेरे द्वारा पूरा-पूरा प्रचार हो

इसके संभावित अर्थ हैं 1) ऐसा हो चुका है (देखें यू.डी.बी.) या 2) पौलुस के लिए वह एक भावी कार्य है, “कि मैं उसका वचन संपूर्णता में सुना पाऊं। कि सब अन्य जातियां सुन लें”।

मैं सिंह के मुंह से छुड़ाया गया

“यह एक रूपक है। इसका अनुवाद इस प्रकार करें, “मैं घोर संकटों में बचाया गया”। यह संकट शारीरिक या आत्मिक या दोनों हो सकते थे।